राष्ट्रीय: महाराष्ट्र परिवहन विभाग के कार्यालय का भूमि पूजन, 2.5 साल में बनकर होगा तैयार

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग को नया भवन मिलने वाला है, जिसका भूमिपूजन रविवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने पत्रकारों से बात करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि 85 साल बाद परिवहन विभाग को अपना भवन मिल रहा है, जो ढाई साल में बनकर पूरा हो जाएगा।

मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के परिवहन विभाग को नया भवन मिलने वाला है, जिसका भूमिपूजन रविवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने पत्रकारों से बात करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि 85 साल बाद परिवहन विभाग को अपना भवन मिल रहा है, जो ढाई साल में बनकर पूरा हो जाएगा।

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने पत्रकारों को बताया, "मैं खुद को बहुत खुशनसीब मंत्री मानता हूं, क्योंकि करीब 85 साल के बाद राज्य के परिवहन विभाग को खुद का एक कार्यालय मिलने वाला है। आज इसका भूमि पूजन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों से हो रहा है। 2.5 साल में ये इमारत तैयार हो जाएगी, जो अत्याधुनिक होगी। बगल में एयरफोर्स है, जिसके लिए हमें थोड़ा वक्त लगा, लेकिन सभी परमिशन लेकर आज भूमि पूजन हुआ। आगे 2027 तक हम परिवहन विभाग के 200 कर्मचारी और बाद में सभी अधिकारियों के साथ कार्यालय की शुरुआत करेंगे।"

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से जलगांव में हुए छेड़छाड़ मामले पर प्रताप सरनाईक ने कहा, "केंद्रीय मंत्री हो या फिर आम इंसान की बेटी हो, महाराष्ट्र में बेटियों और बहनों को संरक्षण देना और उनका आदर करना हम अपना कर्तव्य समझते हैं। ऐसे में हमारे लिए केंद्रीय मंत्री की बेटी हो या फिर आम जनता या गरीब किसान की बेटी हो, सभी एक प्रकार ही हैं।"

बता दें कि रक्षा खडसे की बेटी अन्य तीन-चार लड़कियों के साथ घूमने के लिए मुक्ताईनगर के कोटडी गांव में गई थी। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। रक्षा खडसे ने बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। छेड़छाड़ करने वाले मनचलों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूरे मामले को लेकर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने रविवार को मीडिया से कहा, "शुक्रवार रात को मेरी बेटी मुक्ताईनगर में मेला देखने गई थी। इस दौरान कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस मामले को लेकर आज मैं पुलिस स्टेशन आई हूं और दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 March 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story