ऑपरेशन क्लीन स्वीप दिल्ली पुलिस ने 260 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, नशीले पदार्थ बरामद
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। देश की राजधानी को नशा तस्करों से मुक्त कराने और अवैध प्रवासियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी रेंज के सभी थाना क्षेत्रों में यह सघन अभियान चलाया। पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत 260 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस के इस व्यापक अभियान के लिए 30 टीमें बनाई गईं, जिनमें कुल 600 पुलिसकर्मी तैनात थे और इसका नेतृत्व डीसीपी द्वारका, पश्चिम और बाहरी जिलों के मार्गदर्शन में किया गया।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि टीमों ने बिंदापुर, डाबरी, उत्तम नगर, मोहन गार्डन, तिलक नगर और निहाल विहार जैसे क्षेत्रों में सघन जांच की, जहां अनधिकृत रूप से कई विदेशी नागरिक रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए 260 व्यक्तियों में 210 पुरुष शामिल हैं। पकड़े गए लोगों में नाइजीरिया के सबसे ज्यादा नागरिक थे
इसके अलावा आइवरी कोस्ट, लाइबेरिया, सेनेगल, सिएरा लियोन, घाना, कैमरून और युगांडा के नागरिकों को भी पकड़ा गया।
गिरफ्तारी के दौरान कई अफ्रीकी नागरिकों के पास नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए। उनके पास निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने वाले या समाप्त हो चुके वीजा-पासपोर्ट पाए गए। इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और 14सी विदेशी अधिनियम के तहत 26 मामले दर्ज किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को किराए पर मकान देने वाले 25 से ज्यादा मकान मालिकों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ भी उचित कानूनी धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि सत्यापन के बाद वैध दस्तावेज वाले कुछ अफ्रीकी नागरिकों को रिहा कर दिया गया।
नशे और अवैध प्रवासियों की इस दोहरी बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस का यह सख्त रुख एक बड़ी सफलता है। दस्तावेजों का सत्यापन और आगे की मामला पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी जारी रहेगी, जिनके पास भी सही दस्तावेज पाए जाएंगे, उन नागरिकों को छोड़ दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 5:50 PM IST












