धनबाद में कारोबारी से लूट और फायरिंग पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, बंद रहीं सैकड़ों दुकानें

धनबाद में कारोबारी से लूट और फायरिंग पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, बंद रहीं सैकड़ों दुकानें
झारखंड के धनबाद जिला मुख्यालय के अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति परिसर (सरकारी मंडी) में एक कारोबारी से चार लाख की लूट और फायरिंग की घटना के विरोध में शहर के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा है। बाजार समिति परिसर की सभी 417 दुकानें सोमवार को पूरी तरह बंद रहीं। सैकड़ों व्यापारियों ने बाजार समिति परिसर के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और लूटी गई रकम की बरामदगी की मांग की।

धनबाद, 10 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के धनबाद जिला मुख्यालय के अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति परिसर (सरकारी मंडी) में एक कारोबारी से चार लाख की लूट और फायरिंग की घटना के विरोध में शहर के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा है। बाजार समिति परिसर की सभी 417 दुकानें सोमवार को पूरी तरह बंद रहीं। सैकड़ों व्यापारियों ने बाजार समिति परिसर के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और लूटी गई रकम की बरामदगी की मांग की।

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन बदमाशों ने रविवार देर शाम बाजार समिति के व्यापारी श्याम भीमसरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और उनके पास से करीब चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। गोली लगने से व्यापारी बाल-बाल बच गए, लेकिन इस वारदात ने इलाके में दहशत और नाराजगी फैला दी है।

व्यापारी संगठनों ने संयुक्त रूप से सोमवार सुबह से ही बाजार समिति परिसर बंद रखने का निर्णय लिया। धरना स्थल पर व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए और मंडी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। सांसद ढुल्लू महतो धरना स्थल पर पहुंचे और कहा कि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि व्यापारियों में विश्वास बहाल हो सके। वहीं, झरिया विधायक रागिनी सिंह ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जब भी सदन में अपराध पर चर्चा होती है, सरकार चुप्पी साध लेती है।

निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि मंडी परिसर में तत्काल सीसीटीवी कैमरे, टॉप पुलिस पोस्ट और टाइगर जवानों की तैनाती की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रोजाना 7-8 करोड़ रुपए का कारोबार करने वाले मंडी परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए स्थायी समाधान निकालना जरूरी है। व्यापारियों के इस बंद से सोमवार को करीब 7-8 करोड़ रुपए के कारोबार का नुकसान हुआ। व्यापारिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Nov 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story