अन्य खेल: खिलाड़ियों को 28.74 करोड़ की राशि वितरित, पंजाब के राज्यपाल ने 12 कोच को भी सम्मानित किया

खिलाड़ियों को 28.74 करोड़ की राशि वितरित, पंजाब के राज्यपाल ने 12 कोच को भी सम्मानित किया
चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित हुए।

चंडीगढ़, 8 सितंबर (आईएएनएस)। चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित हुए।

इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने टैगोर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस समारोह में 12 कोचों को भी सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के बाद गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि खिलाड़ियों को अब तक 28.74 करोड़ की राशि सम्मान के तौर पर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने एशियन गेम्स में हॉकी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। उन्होंने एशिया कप में खेलने वाले पंजाब के खिलाड़ियों को भी सराहा।

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि खेल विभाग को जो भी सुझाव कमेटी की ओर से दिए गए उन पर गौर करते हुए खिलाड़ियों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं।

गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "हम खिलाड़ियों को तराशने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं। स्कॉलरशिप के जरिए हम करीब 18 करोड़ से ज्यादा रकम दे चुके हैं। अवॉर्डी खिलाड़ियों को भी 8-9 करोड़ रुपये दिए गए। कुल मिलाकर एक साल में अब तक 28.74 करोड़ रुपये सम्मान के तौर पर दिए गए हैं। हमने 12 कोचों को भी सम्मानित किया है, जिन्होंने इन खिलाड़ियों को तराशा।"

भारत ने हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ भारतीय टीम ने विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया।

इस उपलब्धि पर राज्यपाल ने कहा, "एशियन चैंपियनशिप में भारत ने हॉकी में परचम लहराया। सौभाग्य से इनमें 10 खिलाड़ी पंजाब से हैं। यहां की खेल प्रतिभाओं ने देश का सम्मान बढ़ाया है। हम बच्चों को उत्साहित कर रहे हैं कि वह आगे भी देश का नाम रोशन करें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Sept 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story