Beed News: बंजारा समुदाय की बैठक, हैदराबाद गजेटियर के आधार पर एसटी आरक्षण की मांग

बंजारा समुदाय की बैठक, हैदराबाद गजेटियर के आधार पर एसटी आरक्षण की मांग
  • 15 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर होगा प्रदर्शन
  • हैदराबाद गजेटियर के आधार पर एसटी आरक्षण की मांग
  • जिला स्तरीय बैठक में जिलेभर से हजारों लोग शामिल

Beed News. हैदराबाद गजेटियर के मुद्दे को लेकर बंजारा समुदाय ने आरक्षण संघर्ष तेज करने का ऐलान किया है। एसटी वर्ग में आरक्षण की मांग करते हुए समुदाय ने 15 सितंबर को बीड जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल मोर्चा निकालने का निर्णय लिया है। 8 सितंबर को बीड शहर के सौभाग्य लॉन में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में जिलेभर से हजारों लोग शामिल हुए। बैठक में वक्ताओं ने सवाल उठाया, "एक समाज को न्याय और हमारे साथ अन्याय क्यों?" उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बंजारा समुदाय को हैदराबाद गजेटियर की तरह एसटी वर्ग से आरक्षण नहीं मिला, तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

नेताओं ने कहा कि अब तक हमने दूसरों के लिए संघर्ष किया, लेकिन अब अपने समाज और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए लड़ने का समय आ गया है। यदि समय रहते निर्णय नहीं लिया गया, तो समाज को भविष्य में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बैठक के अंत में 15 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का सामूहिक निर्णय लिया गया।

Created On :   8 Sept 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story