अपराध: जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के 3 करोड़ के घर पर चला बुलडोजर
जबलपुर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर पर बुलडोजर चल रहा है। ताजा मामला जबलपुर के खजरी से सामने आया है, जहां रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। शमीम कबाड़ी के महलनुमा घर को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया गया है।
आला अधिकारियों की मौजूदगी में जबलपुर के आनंद नगर बस स्टॉप के पास स्थित उसके 3 करोड़ के घर को पलक झपकते ही मिट्टी में मिला दिया गया।
बताया जा रहा है कि शमीम कबाड़ी के इलाके में और भी कई मकान हैं, जिन्हें भी आगे जमींदोज किया जा सकता है।
आईजी अनिल सिंह कुशवाहा और डीआईजी तुषारकांत विद्यार्थी शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे और शमीम के घर को जमींदोज करने के लिए पूरा खाका तैयार किया।
इसके अलावा, शमीम के सभी कबाड़ दुकानों की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए भी अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।
इससे पहले गुरुवार को शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने में बड़ा विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। मामले की जांच एनआईए को दी गई है। हादसे के बाद से शमीम कबाड़ी फरार चल रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2024 6:52 PM IST