राष्ट्रीय: नई दिल्ली मयूर विहार फेस 3 में एसएसआई ने की आत्महत्या

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली के जी. डी. कॉलोनी मयूर विहार फेस 3 से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां दिल्ली पुलिस के एएसआई ललित सिरोही ने आत्महत्या कर ली। इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले के न्यू उस्मानपुर थाने में तैनात एएसआई ललित सिरोही ने आत्महत्या कर ली है। वह फ्लैट नंबर 21, जी. डी. कॉलोनी, मयूर विहार फेस 3 में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए पर रह रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सुबह में ललित सिरोही की पत्नी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गई हुई थी। जब वह घर लौटीं तो अपने पति को खून से लथपथ पाया। उनकी बॉडी के पास सरकारी पिस्टल पड़ा हुआ था। उन्हें लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
कमरा बंद होने की वजह से घटना स्थल की जांच नहीं हो सकी है। पिस्टल को भी वेरिफाई नहीं किया जा सका है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम वहां पहुंच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम आगे की जांच में जुट गई है, अभी खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं पुलिस की टीम घटनास्थल पर अन्य चीजों की जांच कर रही है। पुलिस यह भी तलाश कर रही है कि वहां कोई सुसाइड नोट है या नहीं। मृतक ललित सिरोही के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ललित सिरोही पिछले 2-3 साल से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2025 2:47 PM IST