IPL 2025: "मुझे नहीं पता...माही के फ्यूचर प्लान को लेकर कोच फ्लेमिंग ने किया सनसनीखेज खुलासा

- माही के फ्यूचर प्लान को लेकर कोच फ्लेमिंग ने किया सनसनीखेज खुलासा
- प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा - मुझे नहीं पता
- अगले मैच में RR से भिड़ने मैदान में उतरेगी CSK
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व कर रहे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा और कोई नहीं बल्कि टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया है। हालांकि, फ्लेमिंग ने माही के भविष्य को लेकर ज्यादा कुछ कहा नहीं लेकिन उन्होंने जितना भी कहा उसे लेकर अटकलें तेज हो गई है कि यह धोनी का आखिरी सीजन था।
दरअसल, मंगलवार 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाने वाला है। इस मैच के एक दिन पहले यानी सोमवार 19 मई को प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माही के फ्यूचर को लेकर किए गए सवाल पर कहा, "मुझे नहीं पता"।
फ्लेमिंग के इतना कहने के बाद से ही क्रिकेट विशेष्ज्ञ और धोनी के फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है कि 43 वर्षीय ये दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं। हालांकि, ना तो टीम मैनेजमेंट और ना ही महेंद्र सिंह धोनी की ओर से अब तक इस मामले पर कोई जानकारी सामने आई है।
बताते चलें, आईपीएल 2025 में अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना करने वाली है। हालांकि, ये मुकाबला केवल औपचारिकता के लिए खेला जा रहा है क्योंकि दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब दोनों टीमें अपना ध्यान नतीजों से हटाकर अगले सीनज की तैयारियों में लगा रही है।
Created On :   19 May 2025 8:50 PM IST