आईपीएल 2025: आईपीएल 2025 डीसी बनाम जीटी मैच में केएल राहुल और शुभमन गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा

आईपीएल 2025  डीसी बनाम जीटी मैच में केएल राहुल और शुभमन गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा
रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 60वां मुकाबला खेला गया। मैच में बल्लेबाजों का दबदबा रहा और कई रिकॉर्ड बने।

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 60वां मुकाबला खेला गया। मैच में बल्लेबाजों का दबदबा रहा और कई रिकॉर्ड बने।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल ने 65 गेंद पर 4 छक्के और 14 चौके की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली। पारी का 33वां रन बनाते ही राहुल ने टी20 क्रिकेट में अपने 8,000 रन पूरे कर लिए। राहुल ने यह उपलब्धि 224 पारी में पूरी की और सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले भारतीय बने। विराट कोहली ने 8 हजार टी20 रन का आंकड़ा 243 पारियों में छुआ था। सबसे तेज 8,000 टी20 रन का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 213 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। राहुल का आईपीएल में यह 5वां शतक था और विराट के बाद लीग में सर्वाधिक शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट के आठ शतक हैं।

इसके अलावा, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंद पर 93 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान गिल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। गिल ने 154 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। विराट ने यह कारनामा 167 पारी में किया था।

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए नाबाद 205 रन की साझेदारी की। एक आईपीएल सीजन में भारतीय ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा रन इन दोनों के नाम दर्ज हो गए हैं। मौजूदा सीजन में दोनों पहले विकेट के लिए 839 रन बना चुके हैं। सुदर्शन और गिल ने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी को पीछे छोड़ा दिया है। धवन और शॉ ने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 744 रन बनाए थे।

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल के 112 रन की मदद से 3 विकेट पर 199 रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस ने 19 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 205 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीता। साई सुदर्शन 61 गेंद पर 108 और गिल 53 गेंद पर 93 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 May 2025 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story