शेख हसीना और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार मामलों को बताया राजनीतिक साजिश
ढाका, 28 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार के सदस्यों ने अपने खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सख्ती से खारिज करते हुए उन्हें “दुष्प्रेरित, राजनीतिक रूप से प्रेरित और बिना किसी ठोस आधार के” बताया है।
यह प्रतिक्रिया उस समय सामने आई जब एक ढाका अदालत ने गुरुवार को पुरबाचल न्यू सिटी प्रोजेक्ट के तहत भूखंड आवंटन में कथित अनियमितताओं से जुड़े भ्रष्टाचार मामलों में हसीना को तीन अलग-अलग मामलों में कुल 21 वर्ष की सजा सुनाई। इसके साथ ही उनकी बेटी सैमा वाज़ेद पुतुल और बेटे सजीब वाज़ेद जॉय को इनमें से एक मामले में पांच-पांच वर्ष की सजा दी गई है।
शुक्रवार दोपहर अवामी लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जारी एक बयान में हसीना और उनके परिवार ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। बयान में कहा गया, “हम सभी भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। हमारे खिलाफ लाए गए प्रत्येक आरोप हमारे राजनीतिक विरोधियों के उद्देश्यों से दूषित हैं। एसीसी एक अनिर्वाचित सरकार के नियंत्रण में है, जिसने पक्षपातपूर्ण सबूतों के आधार पर कार्यवाही की और हमें अपनी बात रखने का अवसर तक नहीं दिया।”
बयान में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर भी निशाना साधा गया और आरोप लगाया गया कि सरकार निर्दोष परिवार के सदस्यों को भी “जबर्दस्ती और बिना वजह” मामलों में घसीटने की कोशिश कर रही है।
हसीना परिवार ने कहा कि अंतरिम सरकार ने देश की संस्थाओं को कमजोर किया है और एक “असंवैधानिक प्रतिबंध” लगाया है, जिससे लाखों सामान्य नागरिकों के अधिकार प्रभावित हुए हैं।
बयान के अनुसार, “एसीसी को उन लोगों के व्यापक भ्रष्टाचार की जांच करनी चाहिए, जो वर्तमान में सत्ता में हैं। जब तक देश में जनता के अधिकारों से चुनी हुई सरकार नहीं आती, तब तक निरंतर भ्रष्टाचार की यह समस्या समाप्त नहीं होगी।”
इससे पहले गुरुवार को अवामी लीग ने भी इन मामलों की निंदा की और कहा कि भ्रष्टाचार के दावे “बेसिर-पैर के, मनगढ़ंत और राजनीतिक चरित्रहनन के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं।”
पार्टी ने आरोप लगाया कि वर्तमान शासन में न तो कानून का शासन बचा है और न ही न्यायपालिका स्वतंत्र है। पार्टी के बयान में कहा गया, “अदालतें अवैध शासन के हितों को सुरक्षित रखने का साधन बन चुकी हैं। जिस प्रकार 6.66 अरब टका टैक्स चोरी के मामले में हड़बड़ी में ‘हस्ताक्षर भर’ से आरोप हटाए गए, उसी प्रकार अब बंगबंधु परिवार की छवि खराब करने के लिए कानूनी रूप से खरीदे गए प्लॉट पर मनगढ़ंत आरोप थोपे जा रहे हैं।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 11:47 PM IST












