सुरक्षा: ऑल पार्टी डेलिगेशन करेगा पाकिस्तान को बेनकाब सस्मित पात्रा

नई दिल्ली,19 मई (आईएएनएस)। बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे आतंकवाद को दुनिया के सामने रखेगा और उसको बेनकाब करेगा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे झूठ से दुनिया के राष्ट्रों को अवगत कराएगा।
बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने बताया कि मैं जिस डेलिगेशन का हिस्सा हूं वह अबू धाबी जाएगा। उसके बाद तीन अफ्रीकन कंट्री में भी जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एमईए की तरफ से ब्रीफिंग भी रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि अभी पूरी सोच डेलिगेशन को लेकर है कि कैसे यह आगे बढ़ेगा, अंतरराष्ट्रीय पटेल पर देश का जो विषय है उसको हम अच्छी तरीके से रख सकते हैं।
टीएमसी सांसद यूसुफ पठान का डेलिगेशन से नाम वापस लिए जाने पर उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी बीजू जनता दल और इसके नेता नवीन पटनायक हमेशा राष्ट्र के साथ रहे हैं। हाल ही में हमारी पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग भी नवीन बाबू की अध्यक्षता में हुई थी। उन्होंने कहा कि देश के लिए हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में बेहतरीन योगदान दिया है, उसके लिए सेना प्रशंसा और साधुवाद के योग्य है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस दौरान पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को सेना ने तबाह कर दिया था। इस हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस और डिफेंस सिस्टम भी ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के आतंक को पनाह देने की सच्चाई दुनिया को बताने के लिए ऑल पार्टी डेलिगेशन को प्रमुख देशों में भेजने का फैसला किया है।
बांग्लादेश और म्यांमार से आकर अवैध रुप से भारत में रह रहे लोगों की पहचान करने के संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को दिए गए निर्देश पर उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह राज्य और केंद्र का मामला है, इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। मै अपनी बात ऑल पार्टी डेलिगेशन तक ही सीमित रखना चाहूंगा।
-- आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2025 8:13 PM IST