बॉलीवुड: डार्लिंग्स के 3 साल पूरे, विजय वर्मा ने टीम और फैंस को भेजा स्पेशल मैसेज

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता विजय वर्मा को फिल्म 'डार्लिंग्स' में उनके किरदार हमजा के लिए दर्शकों ने काफी प्यार भी दिया और नफरत भी। और अब इस बात को तीन साल पूरे हो चुके हैं। अभिनेता ने फिल्म के 3 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर अपनी खुशी का इजहार किया।
अपनी उपलब्धि को याद करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'डार्लिंग्स' की अनदेखी तस्वीरें पोस्ट कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "फिल्म डार्लिंग के 3 साल पूरे हो गए। फिल्म की टीम और उसके चाहने वालों को ढेर सारा प्यार। डार्लिंग्स, आई लव यू।"
जस्मीत के. रीन ने इसी फिल्म से निर्देशन में डेब्यू किया था। कहानी परवेज शेख ने लिखी थी। फिल्म चिलीज एंटरटेनमेंट और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई। वहीं, इसे आलिया भट्ट, गौरी खान और गौरव वर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। 'डार्लिंग्स' में आलिया भट्ट के साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू अहम भूमिकाओं में हैं। इनके साथ सहायक किरदारों में विक्रम प्रताप, राजेश शर्मा, विजय मौर्य, संतोष जुवेकर और किरण कर्माकर भी हैं।
बात करें एक्टर विजय की तो उनकी अपकमिंग सीरीज 'मटका किंग' काफी दिलचस्प मानी जा रही है। इसका निर्देशन 'सैराट' और 'फैंड्री' जैसी फिल्मों के निर्देशक नागराज मंजुले कर रहे हैं। यह 1960 के दशक के मुंबई के सस्पेंस और क्राइम से भरे माहौल पर आधारित है।
'मटका किंग' एक सूती कपड़े के व्यापारी की कहानी है, जो जुआ खेलने का तरीका मटका से शुरू करता है। यह खेल देखते ही देखते पूरे शहर में मशहूर हो जाता है।"
इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और नागराज मंजुले ने मिलकर प्रोड्यूस किया है; फिल्म रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इसमें कृतिका कामरा, सई ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर, और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, और इनके साथ कई अन्य कलाकार भी होंगे।
इसके अलावा विजय विपुल पुरी की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह, शारीब हाशमी और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 7:01 PM IST