पंजाब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 तस्करों समेत लाखों के माल बरामद

श्री मुक्तसर साहिब, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्री मुक्तसर साहिब पुलिस को नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी के दिशा-निर्देशों पर श्री मुक्तसर साहिब की सीआईए स्टाफ टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी (डी) श्री मुक्तसर साहिब और डीएसपी एनडीपीएस की देखरेख में सीआईए टीम ने गांव बुड्डा गुज्जर के नजदीक भाई महां सिंह मेमोरियल गेट के नजदीक तीन लेन वाले चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान चेकिंग की। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन और तस्करी में इस्तेमाल होने वाला मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
आरोपी की पहचान जज सिंह उर्फ संदीप सिंह उर्फ सिद्धू पुत्र वीर सिंह निवासी गांव तिरपालके, थाना अमीर खास, जिला फाजिल्का के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब में एफआईआर नंबर 169 दर्ज करके बीएनएस धारा 21सी/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फाजिल्का और फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाकों से हेरोइन लाता था और श्री मुक्तसर साहिब समेत आसपास के जिलों में छोटे पैमाने पर सप्लाई करता था। इस संबंध में उसके अन्य साथियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है।
श्री मुक्तसर साहिब पुलिस नशे के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी हालत में किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। जनता से अपील है कि अगर किसी के पास नशे की बिक्री या तस्करी की कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस के साथ साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
वहीं, नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नशा तस्करों को 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
डीएसपी डी सुखअमृतपाल सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए स्टाफ पुलिस जब बस अड्डा अजीतवाल मेन हाईवे मोगा-लुधियाना पर गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर खास ने एएसआई अशोक कुमार को सूचना दी कि सरवन सिंह और हरजिंदर सिंह निवासी जिला तरनतारन, जो हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं, इस समय जिला मोगा में सप्लाई देने आए हुए हैं। दोनों व्यक्ति नथुवाला जदीद बस स्टैंड के पास बैठे ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 5:15 PM IST