'द फैमिली मैन 3' स्टार प्रियामणि बोलीं, 'मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग के आगे को-स्टार्स को लगाना पड़ता है पूरा जोर'

मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियामणि बहुत जल्द फेमस वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन-3 में दिखाई देंगी। इस सीरीज में वह मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ फिर से काम करती दिखेंगी।
आईएएनएस के साथ एक विशेष साक्षात्कार में प्रियामणि ने अभिनेता के साथ अपने शूटिंग के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग के आगे को-स्टार्स को पूरा जोर लगाना पड़ता है।
अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर प्रियामणि ने आईएएनएस से कहा, "मेरा मानना है कि हम दोनों बहुत सहज कलाकार हैं। जब भी मनोज सर सेट पर होते हैं, हम किसी भी टेक पर जाने से पहले पूरी तरह से अभ्यास करते हैं। लेकिन, आपको उनके आसपास बहुत सतर्क रहना होता है, हमेशा। आप कभी नहीं जानते कि वह आपको क्या सरप्राइज दे दें, इसलिए आपको समझदारी से एक्टिंग करनी होती है।"
प्रियामणि ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मेरे किरदार सुचि में कोई नकारात्मक पहलू है। उसके नजरिए से वह बिल्कुल सही है। आखिरकार वह बस चाहती है कि उसे सुना जाए, उसे भी महत्व मिले। वह चाहती है कि कोई उसके साथ बैठे, उसके आसपास क्या हो रहा है, खासकर उसकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में, इस बारे में बातचीत करे। इस लिहाज से, उसका रुख जायज है। इस किरदार से मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं इस किरदार के अपराध बोध या तनाव के बारे में अधिक नहीं बता सकती। लेकिन, एक किरदार के तौर पर, सुचि, काफी निखर गई है। इस बार उसे कई सीन में आप देखेंगे। इस सीरीज के पार्ट-3 के रिलीज होने के बाद आपको और भी समझ आ जाएगा।"
प्रियामणि अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ में सुचित्रा तिवारी के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। राज और डीके ने इस सीरीज को बनाया है। इसमें मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा जैसे कलाकार भी हैं। इसका नया सीजन दीपावली के आसपास रिलीज हो सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 4:50 PM IST