गुजरात में गिर सफारी की फर्जी बुकिंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

गांधीनगर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात साइबर क्राइम सेल ने फर्जी बुकिंग वेबसाइट के जरिए बड़े घोटाले का खुलासा किया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो गिर सफारी की फर्जी बुकिंग के माध्यम से ठगी कर रहे थे।
एसपी विवेक भेड़ा ने बताया कि गिर टूरिज्म के लिए गुजरात सरकार और फॉरेस्ट विभाग ने नागरिकों को सुविधाजनक और सुरक्षित सफारी अनुभव देने के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट शुरू की है। इसके माध्यम से ही लोग गिर सफारी की बुकिंग कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी भी व्यापारिक एजेंट द्वारा या थोक बुकिंग की अनुमति नहीं है। यह स्पष्ट रूप से वेबसाइट के नियम और शर्तों में लिखा गया है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने लाभ की लालच में फर्जी वेबसाइट बनाई और टिकटों की कमी का फायदा उठाकर उन्हें अत्यधिक दामों पर बेचा। उन्होंने त्योहारों के समय टिकटों के दाम दो-तीन गुना तक बढ़ा दिए।
जांच में पता चला कि एक व्यक्ति एक दिन में केवल एक परमिट प्राप्त कर सकता है, लेकिन आरोपी फर्जी तरीके से एक से अधिक टिकट और ई-परमिट जेनरेट कर रहे थे। पिछले दो साल में कुल 80,000 बुकिंग में से 12,000 से अधिक बुकिंग इसी फर्जी वेबसाइट के जरिए की गई। आरोपियों ने तकनीकी खामियों का फायदा उठाकर थोक बुकिंग की।
मामले में दो फर्जी वेबसाइटों के मालिकों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पकड़े गए आरोपी पहले से किसी बड़े अपराध में शामिल नहीं थे।
एसपी विवेक भेड़ा ने कहा कि इस घोटाले से न केवल स्थानीय पर्यटन को नुकसान हुआ, बल्कि यात्रियों को भी भारी कीमत चुकानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि अंतर-राज्य जांच टीम अन्य संदिग्धों और फर्जी बुकिंग नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसे घोटालों को रोका जा सके।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि केवल सरकारी वेबसाइट के माध्यम से ही बुकिंग करें ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके और पर्यटन सुरक्षित बना रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Oct 2025 10:49 PM IST