पुणे पति ने पत्नी की हत्या कर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, 'दृश्यम 3' जैसी साजिश बेनकाब
पुणे, 8 नवंबर (आईएएनएस)। पुणे के वारजे माळवाड़ी पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया। यह मामला 'दृश्यम 3' जैसी फिल्मी कहानी की तरह सामने आया, जहां शुरुआत एक गुमशुदगी की रिपोर्ट से हुई और अंत में पुलिस ने उसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
यह घटना 28 अक्टूबर की है। वारजे माळवाड़ी पुलिस थाने में समीर पंजाबराव जाधव (42) ने अपनी पत्नी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसकी पत्नी श्रीराम मिसळ हाऊस, गोगलवाडी फाटा, मुंबई-बेंगलुरु हायवे, शिंदेवाडी, पुणे से अचानक लापता हो गई है। बाद में आगे की जांच के लिए मामले को राजगड पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।
शुरुआती जांच में यह मामला साधारण गुमशुदगी का लगा, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने पूछताछ गहराई से शुरू की, पति के बयानों में कई विरोधाभास नजर आने लगे। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वजीत काईंगडे ने उपनिरीक्षक संजय नरळे और नितीन गायकवाड को जांच आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। संदेह बढ़ने पर जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो समीर जाधव ने आखिरकार यह स्वीकार कर लिया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है।
पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी शक के चलते उसने फिल्मी अंदाज में साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही, खुद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की विस्तृत जांच राजगड पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है।
इस कार्रवाई को पुणे परिमंडल-3 के उपायुक्त संभाजी कदम और सहायक पुलिस आयुक्त भाऊसाहेब पठारे के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। जांच टीम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वजीत काईंगडे, उपनिरीक्षक संजय नरळे, नितीन गायकवाड सहित कर्मचारी गणेश कर्चे, सुनिल मुठे, योगेश वाघ, शरद पोळ और शिरीष गावडे शामिल थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 6:58 PM IST












