बिहार पहले चरण की वोटिंग से पहले ग्रामीण के घर से 32 लाख रुपए की राशि बरामद, जांच में जुटी पुलिस
जमुई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले यानी बुधवार को जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में सूचना के आधार पर एक ग्रामीण के घर से 32 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की गई है। पुलिस इस राशि के राजनीतिक संबंधों को लेकर जांच कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि झाझा थाना के अंतर्गत ग्राम-रजला कला निवासी महेंद्र यादव के घर में भारी मात्रा में नकद राशि है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई की तो उनके घर से 32.42 लाख रुपए बरामद किए गए।
झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजेश कुमार ने बताया कि महेंद्र यादव द्वारा उक्त राशि के स्त्रोत का कोई उचित कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिसके पश्चात उक्त राशि को विधिवत जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।
पुलिस के अनुसार, महेंद्र यादव की पत्नी एक आशा कार्यकर्ता हैं, जबकि वे खुद भजन-कीर्तन का काम करते हैं। इतनी बड़ी राशि उनके घर से मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह मामला राजनीतिक फंडिंग या आगामी चुनावी गतिविधियों से जुड़ा है। हालांकि, अब तक किसी राजनीतिक संबंध की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। पहले चरण में प्रदेश की कुल 243 सीटों में से 121 सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 6:03 PM IST












