आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: डंपिंग ग्राउंड में लगी आग बेकाबू, मौके पर 35 से ज्यादा दमकल गाड़ियां, लोगों को सांस लेने हो रही दिक्कत

डंपिंग ग्राउंड में लगी आग बेकाबू, मौके पर 35 से ज्यादा दमकल गाड़ियां, लोगों को सांस लेने हो रही दिक्कत
नोएडा के सेक्टर-32 में हॉर्टिकल्चर के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई है। आग 25 मार्च की शाम 6 बजे लगी थी। उसके बाद से अभी तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

नोएडा, 26 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-32 में हॉर्टिकल्चर के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई है। आग 25 मार्च की शाम 6 बजे लगी थी। उसके बाद से अभी तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

आग सूखे पत्तों, पौधों और घास में लगी हुई है। जिस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने में अभी तकरीबन 2 से 3 दिन का समय और लगने की उम्मीद है।

नोएडा के सेक्टर-32 स्थित वेब सिटी प्रोजेक्ट के पीछे कूडे के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग पर, अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। पूरी रात फायर ब्रिगेड की 35 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी रही। लेकिन सुबह हवा के कारण आग भड़क उठी और फायरकर्मी उसे बुझाने में जुटे हैं।

चीफ फायर अधिकारी के अनुसार, आग पर पूरी तरह काबू पाने में दो से तीन दिन तक का समय लग सकता है। आग से निकलने वाली जहरीली गैस और पॉल्यूशन के कारण आसपास और आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है। सड़कों पर लोगों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। पॉल्यूशन की वजह से निठारी, सेक्टर-29, सेक्टर-32, सेक्टर-34 सेक्टर-35, मोरना गांव के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सेक्टर-35 स्थित एक बड़ा हॉस्पिटल भी इस प्रदूषण की चपेट में आ गया है।

गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी मैदान में भीषण आग लग गई थी। उस समय आग बुझाने में करीब एक हफ्ता लगा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 March 2024 4:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story