अपराध: ग्रेटर नोएडा एसटीएफ ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा  एसटीएफ ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
नोएडा एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध मिलावटी देसी और अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया और गिरोह के सरगना समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

ग्रेटर नोएडा, 19 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध मिलावटी देसी और अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया और गिरोह के सरगना समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

यह फैक्ट्री सूरजपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में चलाई जा रही थी। एसटीएफ ने कमल, निखिल, अमित यादव और गोविन्द चौरसिया को गिरफ्तार किया। इनके पास से बड़ी मात्रा में शराब, 16 एटीएम कार्ड, 66 बड़े स्टीकर, 6,930 होलोग्राम आदि बरामद किए गए। इसके अलावा 1 ड्रम नीले 100 प्रतिशत अल्कोहल/स्प्रिट, 1 ड्रम मिलावटी देशी शराब बरामद की गई।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई की गई।

रविवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तिलपता क्षेत्र में यूपीएसआईडीसी साइट की 'सी' कॉलोनी स्थित एक मकान में अवैध मिलावटी देशी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री से 4 लोगों को गिरफ्तार किया। गैंग कई महीनों से अवैध रूप से देशी/अंग्रेजी शराब बनाने का काम कर रहा था।

यह गैंग जनपद रामपुर से 100 प्रतिशत अल्कोहल/स्प्रिट खरीदकर लाता था और उसमें पानी, कलर और एसेंस मिलाकर शराब जैसा बना देते थे। इसके बाद अवैध शराब की बोतलों पर एक्साइज डिपार्टमेंट का होलोग्राम लगा दिया जाता था। अवैध शराब बनाने के बाद आरोपी इसे यूपी के विभिन्न शराब के ठेकों में सेल्समैन से मिलकर सस्ते दाम पर बेच देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त वेव डिस्लरी की ट्विन टावर, विन्डींज, मोटा, मोटा संतरा फ्लेवर ब्रांड की देशी अवैध शराब, 8 पीएम, ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बना रहे थे। आरोपी कुछ समय पहले बुलंदशहर स्थित यूपीएसआईडीसी सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री को किराए पर लेकर अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे, लेकिन फैक्ट्री में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे खाली कर दिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2024 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story