महिला बिग बैश लीग पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 4 विकेट से हराया
मेलबर्न, 27 नवंबर (आईएएनएस)। महिला बिग बैश लीग 2025 का 25वां मैच पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मेलबर्न में खेला गया। कप्तान सोफी डिवाइन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पर्थ स्कॉर्चर्स ने मैच 4 विकेट से जीता।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर मेलबर्न रेनेगेड्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज निकोल फाल्टुम ने 28 गेंद पर 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा, सारा कोयटे ने 24, जॉर्जिया वॉरहेम ने 21 और एलिसा कैप्सी ने 14 रन बनाए।
पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए क्लोई एन्सवर्थ, कप्तान सोफी डिवाइन, और एमी एड्गर ने 2-2, जबकि अलाना किंग और लिली मिल्स ने 1-1 विकेट लिए।
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स को विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मूनी और सोफी डिवाइन ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 57 रन की तूफानी साझेदारी की। डिवाइन 24 गेंद पर 2 छक्के और 6 चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुईं। मूनी ने 31 गेंद पर 41 रन बनाए। मूनी की पारी में 4 चौके शामिल थे। इसके अलावा मैडी डेर्क ने 15 और फ्रेया कैंप ने 18 रन बनाए।
मजबूत ओपनिंग के साझेदारी के बाद पर्थ का मध्यक्रम बिखरा, इसके बावजूद मैच का परिणाम उनके पक्ष में रहा। पर्थ ने 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया।
मेलबर्न की तरफ से एकमात्र प्रभावशाली गेंदबाज एलिस कैप्सी रहीं। कैप्सी ने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए। जॉर्जिया वॉरहेम और सारा कोयटे ने 1-1 विकेट लिए।
मैच में 2 विकेट लेने और 24 गेंद पर तूफानी 46 रन की पारी खेलने वाली पर्थ स्कॉर्चर्स की कप्तान सोफी डिवाइन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Nov 2025 1:43 PM IST












