सुरक्षा: दिल्ली शाहदरा में क्रिसमस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे प्रशांत गौतम

शाहदरा, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने की कगार पर है। दूसरी तरफ साल का अंतिम त्योहार क्रिसमस नजदीक है। इस त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है।
वहीं, चर्च में तैयारी तेज कर दी गई है। इन सबके बीच दिल्ली में इस त्योहार को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम करने जा रही है। शाहदरा जिला में कुल 11 चर्च हैं, यहां पर इस साल भी भारी तादाद में लोगों के क्रिसमस मनाने के लिए पहुंचने का अनुमान है।
शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने सुरक्षा व्यवस्था पर सोमवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि क्रिसमस और नए साल के लिए हमने शाहदरा जिले में व्यापक व्यवस्था की है। यहां करीब ग्यारह चर्च हैं और हमने उनके लिए खास इंतजाम किए हैं। 400 जवानों को तैनात किया जाएगा। 24 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या से ही पुलिस जवानों की तैनाती शुरू हो जाएगी और क्रिसमस खत्म होने तक जवानों की तैनाती रहेगी। पुलिस मुख्यालाय से हमें अलग से फोर्स भी मिलती है। 80 मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस के जवान भी रात में पेट्रोलिंग करेंगे।
उन्होंने क्षेत्र के निवासियों को त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांति से सभी त्योहार को मनाएं। अगर कहीं बाहर जाते हैं तो सतर्क रहें और कुछ भी परेशानी होती है तो दिल्ली पुलिस से संपर्क करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस के जवान पेट्रोलिंग करेंगे। इसके अलावा दिल्ली से सटे बॉर्डर पर भी पुलिस की टीम तैनात रहेगी।
उन्होंने बताया कि सोमवार को दिल्ली पुलिस ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर शाहदरा जिले में शिक्षकों की जागरूकता के लिए तीन महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और साइबर अपराध को लेकर जागरूकता पर चर्चा की गई। इन मुद्दों को संबोधित करने में शिक्षकों की भूमिका को उजागर करना है। यह जागरूकता कार्यक्रम अभी शुरुआत है और अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Dec 2024 7:33 PM IST