क्रिकेट: दलीप ट्रॉफी दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम क्षेत्र की पारी 438 पर सिमटी, मध्य क्षेत्र की मजबूत शुरुआत

दलीप ट्रॉफी  दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम क्षेत्र की पारी 438 पर सिमटी, मध्य क्षेत्र की मजबूत शुरुआत
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ग्राउंड बी में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मध्य क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य क्षेत्र ने 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे।

बेंगलुरु, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ग्राउंड बी में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मध्य क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य क्षेत्र ने 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे।

मध्य क्षेत्र के लिए पारी की शुरुआत आयुष पांडेय और दानिश मालेवार ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। आयुष 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए दानिश ने शुभम शर्मा के साथ 93 रन की साझेदारी कर स्कोर 160 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर दानिश का विकेट गिरा। वह 136 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। शुभम शर्मा 60 और कप्तान रजत पाटीदार 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच अब तक 69 रन की साझेदारी हो चुकी है।

मध्य क्षेत्र पहली पारी के आधार पर पश्चिम क्षेत्र से 209 रन पीछे है।

इससे पहले पश्चिम क्षेत्र की पहली पारी 438 रन पर समाप्त हुई थी। पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 363 के स्कोर से आगे खेलते हुए पश्चिम क्षेत्र ने अपने 4 विकेट 75 रन जोड़कर गंवा दिए। पहले दिन 65 रन पर नाबाद लौटे तनुष कोटियान सिर्फ 11 रन जोड़कर 76 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, 24 रन पर नाबाद लौटे कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 64 रन की पारी खेली। तुषार देशपांडे 18 रन बनाकर नाबाद रहे। पश्चिम क्षेत्र के लिए पहले दिन रुतुराज गायकवाड़ ने 184 रन की पारी खेली थी। गायकवाड़ की पारी की बदौलत ही टीम 438 तक पहुंच सकी।

मध्य क्षेत्र के लिए सारांश जैन और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट लिए। खलील अहमद ने 2 जबकि दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Sept 2025 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story