राष्ट्रीय: नोएडा मिशन शक्ति 5.0 के तहत सभी थानों में महिला सहायता केंद्र स्थापित

नोएडा, 20 सितंबर (आईएएनएस)। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रदेश के सभी थानों में महिला सहायता केंद्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्तालय (सीपी ऑफिस) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला पुलिस अधिकारियों के साथ छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। इस पहल के तहत जनपद के सभी थानों में पहले से बनी हेल्प डेस्क को अब महिला सहायता केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
इन सहायता केंद्रों को थाने परिसर के भीतर अलग से बनाए गए कमरों में स्थापित किया गया है ताकि पीड़ित महिलाओं को गोपनीय माहौल में अपनी बात रखने का अवसर मिल सके। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि महिला सहायता केंद्र वन स्पॉट सपोर्ट सिस्टम के रूप में काम करेंगे। यहां आने वाली महिलाओं को न केवल उनकी शिकायत दर्ज करने में मदद मिलेगी, बल्कि उन्हें परामर्श, मार्गदर्शन, सहयोग और संरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसका उद्देश्य यह है कि महिलाएं बिना किसी भय या संकोच के सीधे पुलिस तक पहुंच सकें और उन्हें तुरंत सहयोग मिल सके। महिला सहायता केंद्रों में प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के साथ-साथ परामर्शदाता भी मौजूद रहेंगे, जो घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, छेड़छाड़ और अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को मानसिक व कानूनी सहयोग देंगे।
इसके साथ ही, इन केंद्रों को तकनीकी संसाधनों से भी जोड़ा जा रहा है ताकि पीड़ित महिलाओं को तेजी से न्याय दिलाने में मदद मिल सके। मिशन शक्ति अभियान की यह पहल महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। नोएडा पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों का कहना है कि इन महिला सहायता केंद्रों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार और पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Sept 2025 3:00 PM IST