रवि काना की एक और 50 करोड़ की संपत्ति सीज, 40 बीघे में बन रही थी फैक्ट्री

ग्रेटर नोएडा, 8 जनवरी (आईएएनएस)। स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के अब तक कुल 7 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं और 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त हो चुकी है। स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश पुलिस अभी भी कर रही है। साथ ही उसके गैंग के लोगों की धरपकड़ भी जारी है।
इसके अलावा पुलिस ने दिल्ली समेत एनसीआर में फैली रवि काना की करीब 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त की है। साथ ही और भी संपत्ति को चिन्हित कर रवि काना की आर्थिक कमर तोड़ने की तैयारी लगातार चल रही है।
इसी कड़ी में सोमवार को सीपी लक्ष्मी सिंह का एक और बड़ा एक्शन हुआ है। जिसमें गैंगस्टर और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है। साथ ही उसकी 50 करोड़ की संपत्ति को सीज किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई करते हुए डीसीपी साद मियां के नेतृत्व में रवि काना की खुर्जा में बन रही स्क्रैप फैक्ट्री को सीज किया गया है। जानकारी के मुताबिक 40 बीघा जमीन पर स्क्रैप माफिया अपनी फैक्ट्री बना रहा था। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2024 9:32 PM IST