अपराध: गुजरात महादेव सट्टेबाजी ऐप का एक आरोपी गिरफ्तार, 5,200 करोड़ के लेनदेन का खुलासा
अहमदाबाद, 28 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात सरकार सटोरियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस कड़ी में गुजरात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
कच्छ पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में 5,200 करोड़ के लेनदेन का खुलासा हुआ है।
देश में महादेव ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कई राज्यों से सट्टेबाजी गिरोह का खुलासा हो रहा है। गुजरात में भी महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाज गिरोह सक्रिय है। पुलिस उन पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार महादेव ऐप के डेवलपर भरत चौधरी को कच्छ बॉर्डर रेंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह महादेव बेटिंग ऐप का पार्टनर है। उसे पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो दुबई से गुजरात के पाटन पहुंचा था।
पुलिस को आरोपी के मोबाइल में सट्टेबाजी के लिए 23 आईडी मिली हैं। व्हाट्सएप ग्रुप में सट्टा बाजार के महादेव ऐप के वार्षिक टर्नओवर के खाते से कुल 5,200 करोड़ की राशि का खुलासा हुआ है। साइबर टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2024 8:37 PM IST