सड़क सुरक्षा को लेकर काटे गए 6 हजार से ज्यादा चालान, 22 वाहन सीज

सड़क सुरक्षा को लेकर काटे गए 6 हजार से ज्यादा चालान, 22 वाहन सीज
नोएडा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 4 जनवरी से 18 जनवरी तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा विपरीत दिशा, फिटनेस समाप्त, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

नोएडा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 4 जनवरी से 18 जनवरी तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा विपरीत दिशा, फिटनेस समाप्त, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चेकिंग की गयी। अभियान के दौरान कुल 6623 वाहनों के विरूद्ध चालान तथा सेक्टर 15 गोलचक्कर, मॉडल टाउन, किसान चौक, सेक्टर 51, 52 मेट्रो स्टेशन, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 37, सूरजपुर, परीचौक, दादरी आदि स्थानों पर कुल 22 वाहनों के विरूद्व सीज की कार्यवाही की गयी।

इसके साथ ही सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध ऑटो/ई-रिक्शा एवं रेहडी, ठेली व पटरी आदि को हटवाया गया तथा सर्विस रोड पर नो-पार्किंग में खडे़ वाहनों के विरूद्व क्रेेन द्वारा टो की कार्यवाही की गयी। सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित गति से तेज चलने वाले कुल 478 वाहनों के विरूद्व स्पीड रडार द्वारा चेक कर चालान की कार्यवाही की गयी।

सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा कोहरे के दृष्टिगत सड़क दुर्घटना से बचाव व यातायात नियमों का पालन करने के लिए कस्बा दादरी, कुलेशरा हल्द्वानी तिराहा एवं परीचौक पर आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। डीएनडी टोल, महामाया फ्लाईओवर व जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jan 2024 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story