महाराष्ट्र गढ़चिरौली में 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 62 लाख का था इनाम

महाराष्ट्र  गढ़चिरौली में 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 62 लाख का था इनाम
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले में 6 माओवादियों ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला के सामने आत्मसमर्पण किया।

गढ़चिरौली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले में 6 माओवादियों ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला के सामने आत्मसमर्पण किया।

ये सभी माओवादी लंबे समय से जंगलों में सक्रिय थे और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वालों पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से कुल 62 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में भीमन्ना उर्फ वेंकटेश उर्फ सुखलाल मुत्त्या कुलमेथे, उनकी पत्नी विमलक्का सडमेक, इनके साथ एक कमांडर, दो प्रोटेक्शन पार्टी कमिटी मेंबर्स (पीपीसीएम) और एक एरिया कमिटी मेंबर (एसीएम) भी शामिल हैं।

इस आत्मसमर्पण को गढ़चिरौली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त कोशिशों का नतीजा बताया जा रहा है। 2025 में अब तक गढ़चिरौली जिले में कुल 40 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

आत्मसमर्पण की प्रक्रिया महाराष्ट्र राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला की मौजूदगी में पूरी की गई। उन्होंने कहा कि अब उन्हें समाज की मुख्यधारा में आकर एक सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा।

गढ़चिरौली पुलिस ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के समक्ष 6 कट्टर माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। कट्टर माओवादी, डीवीसीएम भीमन्ना उर्फ ​​वेंकटेश उर्फ ​​सुखलाल मुट्या कुलमेथे और उनकी पत्नी डीवीसीएम विमलक्का सादमेक, एक कमांडर, दो पीपीसीएम और एक एसीएम सहित कुल 6 माओवादियों ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया।"

गढ़चिरौली पुलिस ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में आगे लिखा, "महाराष्ट्र सरकार ने उन पर सामूहिक रूप से 62 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयासों से, 2025 तक अब तक कुल 40 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story