महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए थाना सेक्टर-63 परिसर में आधुनिक क्रेच का शुभारंभ

नोएडा, 24 सितंबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा और उनके बच्चों की देखभाल को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत थाना सेक्टर-63 परिसर में आधुनिक क्रेच (शिशुगृह) का उद्घाटन किया गया।
इस क्रेच की स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिला पुलिसकर्मी अपने छोटे बच्चों की सुरक्षा और देखभाल की चिंता से मुक्त होकर आत्मविश्वास और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। यह शिशुगृह बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएगा, जहां उनकी पढ़ाई, पोषण, खेलकूद और समुचित देखभाल की व्यवस्था की गई है। क्रेच को बच्चों की आयु और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया गया है।
इसमें शैक्षणिक सामग्री, खेल उपकरण और मनोरंजन संबंधी साधन उपलब्ध कराए गए हैं ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। इस पहल से महिला पुलिसकर्मियों की पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ कम होगा और वे अपने पेशेवर दायित्वों को और अधिक दक्षता और मनोयोग से निभा पाएंगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम बताया।
शुभारंभ के अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि “यह क्रेच केवल बच्चों की देखभाल का केंद्र नहीं होगा, बल्कि यह महिला पुलिसकर्मियों के मन में भी आत्मविश्वास और संतुलन का संचार करेगा। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट सदैव अपने कर्मियों के कल्याण और उनके परिवारों की सुरक्षा व सुविधा के लिए समर्पित है।”
उन्होंने मौके पर उपस्थित बच्चों को उपहार भी प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए यह आधुनिक क्रेच एक प्रेरणादायक और उपयोगी पहल साबित होगा। गौतमबुद्धनगर पुलिस न केवल समाज की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि अपने कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए भी समान रूप से समर्पित है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 5:32 PM IST