राष्ट्रीय: उत्तराखंड में कृषि और उद्यान विभाग के 637 पदों पर भर्तियों का रास्ता साफ
देहरादून, 22 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड में कृषि और उद्यान विभाग के 637 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2023 में लगाई गई रोक को हटा दिया है, जिससे इन विभागों में रिक्त पड़ी 637 भर्तीयों का रास्ता साफ हो गया है।
हाईकोर्ट के इस निर्णय पर कृषि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने इसे इन विभागों के लिए एक सकारात्मक कदम माना। मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट की दखल के बाद अब इन विभागों में रिक्त पड़े 637 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।
मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि कृषि और उद्यान विभाग को 637 नए अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए गए हैं। इनमें से 354 अधिकारी कृषि विभाग को मिलेंगे, उद्यान विभाग को 245 अधिकारी और 238 सहायक उद्यान अधिकारी मिलेंगे। इस तरह कुल मिलाकर 637 नए अधिकारियों की नियुक्तियां की जाएंगी।
मंत्री ने आगे कहा कि इस फैसले से विभागों के कामकाज में तेजी आएगी और विकास कार्यों में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने हाईकोर्ट के निर्णय को कृषि और उद्यान विभाग के लिए बहुत बड़ी राहत बताते हुए इसे विभाग की बेहतरी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस फैसले के बाद से दोनों विभागों में रिक्त पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे कि किसानों और उद्यानकारों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Aug 2024 9:29 PM IST