राजनीति: बिहार 'बीड़ी' वाले बयान पर तकरार जारी, झारखंड के मंत्री ने उठाया 65 लाख वोटरों के नाम हटाने का मुद्दा

बिहार  बीड़ी वाले बयान पर तकरार जारी, झारखंड के मंत्री ने उठाया 65 लाख वोटरों के नाम हटाने का मुद्दा
कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना 'बीड़ी' से करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा कांग्रेस को घेर रही है, वहीं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है।

जामताड़ा, 6 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना 'बीड़ी' से करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा कांग्रेस को घेर रही है, वहीं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है।

झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जेडीयू और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "जेडीयू और बीजेपी के पास और कोई मुद्दा नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। ये नहीं समझ रहे हैं कि कौन कहां क्या बोल रहा है; आप लोग उसे मुद्दा बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमें बिहार के लोगों को इंसाफ दिलाना है। 65 लाख लोगों का वोटर लिस्ट से नाम काट दिया, आधार कार्ड से नाम काट दिया, और बैंक खाते से नाम काट दिया। आम बिहारियों का पैसा लूट लिया गया, ये मुद्दा है। जेडीयू को यह बात समझा दीजिएगा कि इरफान अंसारी ने ये कहा है।

इरफान अंसारी ने जेडीयू से मांग करते हुए कहा कि जल्द 65 लाख वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाया जाए। वोटर लिस्ट से गरीब, दलित, आदिवासी और मुसलमानों का नाम काटा गया है। लोकसभा में यही वोट प्यारा था, अब विधानसभा में नहीं है।

जीएसटी घटाए जाने के मुद्दे पर इरफान अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी के दबाव पर यह सारे काम कर रही है, चाहे जातिगत जनगणना हो, जीएसटी घटाए जाने की बात हो, या वैसे कई मुद्दे हों जिनका भाजपा शुरू से विरोध करती रही है।

उन्होंने कहा कि अब इन सारे मुद्दे पर भाजपा काम कर रही है; यह राहुल गांधी की जीत है। अब जब भाजपा ने जीएसटी से लोगों को लूट लिया, शरीर का सारा खून निकाल लिया, ऐसे में अब जीएसटी घटाने का क्या फायदा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Sept 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story