झारखंड छात्रों के आधार कार्ड एनरोलमेंट के नाम पर 65 करोड़ के घोटाले का आरोप, भाजपा ने पेश किए दस्तावेज
रांची, 20 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड भाजपा ने राज्य में स्कूली छात्रों के आधार कार्ड एनरोलमेंट और बायोमेट्रिक अपडेट से जुड़ी प्रक्रिया में पिछले दो वर्षों के दौरान लगभग 75 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रवक्ता अजय शाह ने कथित घोटाले को लेकर दस्तावेज पेश किए।
पार्टी ने दस्तावेजों के हवाले से दावा किया कि मार्च 2023 में झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (जेईपीसी) की ओर से छात्रों के आधार एनरोलमेंट और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए एजेंसी चयन को लेकर टेंडर जारी किया गया था। टेंडर में एमकेएस एंटरप्राइज नामक एजेंसी को काम सौंपा गया। भाजपा का कहना है कि टेंडर, वर्क ऑर्डर और आरटीआई से प्राप्त सूचनाओं में यह स्पष्ट उल्लेख है कि आधार एनरोलमेंट और बायोमेट्रिक छात्रों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जानी थी, क्योंकि प्रति छात्र 50 रुपए का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा जेईपीसी को किया जाना था।
अजय साह ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद एजेंसी ने राज्यभर के स्कूलों और ब्लॉक रिसोर्स सेंटर्स में दो वर्षों के दौरान बड़े पैमाने पर वसूली की। उनके अनुसार, 250 ब्लॉकों में छात्रों से लगभग 36 करोड़ रुपए की राशि ली गई। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि को जोड़ने पर कुल घोटाला लगभग 75 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश के 500 से अधिक आधार सुपरवाइजर्स से 'सिक्योरिटी मनी' के नाम पर करीब 2.5 करोड़ रुपए वसूले गए। भाजपा का कहना है कि नौकरी देने के नाम पर सुपरवाइजर्स से 50,000 रुपए तक की राशि पहले ली गई, और बाद में वेतन की मांग करने पर उन पर आर्थिक दंड थोपे गए।
अजय साह ने यह भी दावा किया कि एमकेएस एंटरप्राइज बिहार और पश्चिम बंगाल में भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है, इसलिए इसकी विस्तृत जांच आवश्यक है। भाजपा ने पूरे प्रकरण में जेईपीसी की भूमिका की स्वतंत्र और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है तथा संबंधित एजेंसी को तत्काल ब्लैकलिस्ट करने की अपील की है। राज्य सरकार या जेईपीसी की ओर से इन आरोपों पर तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 8:24 PM IST












