बिहार में आदर्श आचार संहिता के बाद सख्ती, गोपालगंज में वाहन से 7.50 लाख रुपये बरामद

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। पुलिस प्रशासन ने चुनाव में धन बल के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी है।

गोपालगंज, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। पुलिस प्रशासन ने चुनाव में धन बल के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी है।

इस बीच, गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में वाहन तलाशी अभियान के दौरान एक वाहन से 7.50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। बताया गया कि नगर थाना पुलिस टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी, उसी दौरान एक वाहन से 7.50 लाख रुपये बरामद किए गए।

प्रारंभिक पूछताछ के बाद वाहन पर सवार लोगों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के कारण पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत बड़ी राशि के लेनदेन या परिवहन पर रोक है।

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में नकदी का परिवहन किया जा रहा है। जब वाहन की तलाशी ली गई, तब वाहन से 7.50 लाख रुपये बरामद किए गए। मामले में संबंधित व्यक्ति से दस्तावेज़ और सबूत मांगे गए हैं, लेकिन अब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कमिटी द्वारा इसकी जांच की जा रही है। संतोषजनक जवाब मिलने और दस्तावेज़ देखने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिया है कि जिले की सभी सीमाओं पर जांच चौकियों को सक्रिय रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश को नाकाम किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को चुनाव आयोग ने दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है। पहले चरण के तहत जहां छह नवंबर को मतदान होगा, वहीं दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Oct 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story