बॉलीवुड: समदंर किनारे दौड़े टाइगर श्रॉफ, फिटनेस देख फैंस बोले- 'एकदम कड़क'

समदंर किनारे दौड़े टाइगर श्रॉफ, फिटनेस देख फैंस बोले- एकदम कड़क
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह अपने बेहतरीन डांस, दमदार एक्शन और जबरदस्त फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह हमेशा अपने फैंस को वर्कआउट के लिए प्रेरित करते नजर आते हैं। टाइगर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समंदर के किनारे दौड़ते नजर आ रहे हैं।

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह अपने बेहतरीन डांस, दमदार एक्शन और जबरदस्त फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह हमेशा अपने फैंस को वर्कआउट के लिए प्रेरित करते नजर आते हैं। टाइगर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समंदर के किनारे दौड़ते नजर आ रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह समंदर किनारे दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर की फिटनेस साफतौर पर देखी जा सकती है। उनकी बॉडी को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक फैन ने लिखा- 'शानदार सर! एकदम कड़क।' दूसरे फैन ने लिखा- 'एन्जॉय नेचर थेरेपी।' अन्य फैन ने लिखा- 'आपकी बॉडी गजब है।'

इससे पहले टाइगर ने इंस्टा पर अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म 'जहां' का टीजर शेयर किया। इसमें वह धमाकेदार एक्शन करते नजर आए। इसका निर्देशन राहुल शेट्टी ने किया है। वहीं, रेमो डिसूजा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसे आरडी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड आरएस स्टूडियो के तहत बनाया गया है।

फिल्म के टीजर की शुरुआत में टाइगर पानी का ग्लास लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं, लेकिन अचानक पानी की बोतल किसी जंगल की तरफ जाती है। इस दौरान एक आवाज आती है, 'बताया था न? जान है तो जहान है।'

टाइगर उस बोतल को लेने के लिए जंगल में दौड़ते हैं और एक पेड़ के नीचे रुक जाते हैं। इसके बाद एक श्लोक सुनाई देता है, 'यथा त्वम् करासि, तथा त्वम् भोगसि'.. आखिर में टाइगर को डर से नींद से जागते हुए दिखाया गया है।

इस टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी अंत ही नई शुरुआत होती है। मेरे भाई राहुल शेट्टी द्वारा निर्देशित इतना मजबूत संदेश वाली इस शॉर्ट फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह समय की मांग है'।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 May 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story