सिनेमा: हमास हमले पर बनी 'वी विल डांस अगेन' डॉक्यूमेंट्री ने जीता एमी अवॉर्ड

हमास हमले पर बनी वी विल डांस अगेन डॉक्यूमेंट्री ने जीता एमी अवॉर्ड
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'वी विल डांस अगेन' को अमेरिका के 46वें एनुअल न्यूज एंड डॉक्यूमेंट्री एमी अवार्ड्स में 'आउटस्टैडिंग करंट अफेयर्स डॉक्यूमेंट्री' का पुस्कार जीता। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 7 अक्टूबर 2023 को हुए इजरायल में हुए हमास के हमले के बारे में है। यह हमला नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुआ था। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे। यह फिल्म उस दर्दनाक घटना को याद दिलाती है।

नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'वी विल डांस अगेन' को अमेरिका के 46वें एनुअल न्यूज एंड डॉक्यूमेंट्री एमी अवार्ड्स में 'आउटस्टैडिंग करंट अफेयर्स डॉक्यूमेंट्री' का पुस्कार जीता। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 7 अक्टूबर 2023 को हुए इजरायल में हुए हमास के हमले के बारे में है। यह हमला नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुआ था। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे। यह फिल्म उस दर्दनाक घटना को याद दिलाती है।

'वी विल डांस अगेन' 90 मिनट की फिल्म है। इसे पैरामाउंट प्लस और हॉट 8 नाम की कंपनियों ने मिलकर बनाया है। इस फिल्म के डायरेक्टर यारीव मोजर हैं। उन्होंने मंच पर आकर इस सम्मान को स्वीकार किया।

इस दौरान उन्होंने हमास में बंधक बनाए गए लोगों के समर्थन में अपने कपड़ों पर पीले रंग का होस्टेज पिन बैज लगाया हुआ था।

यारीव मोजर ने अवॉर्ड लेते समय अपने भाषण में कहा, "आज रात तक 620 दिन हो चुके हैं जब से इजरायलियों और गाजा के फिलिस्तीनियों को भयानक दर्द और तकलीफ झेलनी पड़ रही है। यह सब 7 अक्टूबर को हमास के हमले से शुरू हुआ था। 'वी विल डांस अगेन' डॉक्यूमेंट्री दिखाती है कि उस दिन क्या हुआ था।"

मोजर ने अपने भाषण में बताया कि इस फिल्म की एक निर्माता, मिशल वीट्स, इस हफ्ते घायल हो गईं जब उनके तेल अवीव शहर स्थित घर पर ईरान की मिसाइल गिरी। इस हमले में मिशल घायल हो गईं और अस्पताल में भर्ती हैं। हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

अवॉर्ड समारोह में मोजर के साथ फिल्म टीम के अन्य लोग भी शामिल रहे। इस दौरान एक मां भी आईं, जिनकी बेटी उस हमले में मारी गई थी। नतालिया कैसरोटी की 21 साल की बेटी केशेत कैसरोटी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुए हमले का शिकार हुई थीं। साथ ही, दो ऐसे लोग भी मंच पर आए जो उस हमले से बच गए थे और फिल्म में दिखाए गए हैं।

मोजर ने कहा, ''हम यह अवॉर्ड उन सभी बंदियों को समर्पित करते हैं जो अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिन्हें सुरक्षित और घर जल्दी वापस लाना चाहिए। हम चाहते हैं कि यह खूनखराबा खत्म हो जाए। यह युद्ध खत्म होना चाहिए। यह युद्ध न तो इजरायली सरकार के फायदे के लिए होना चाहिए और न ही हमाल आतंकवादी समूह के लिए।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Jun 2025 4:17 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story