Amravati News: तीसरी बार बम की अफवाह फैलाने वाले उत्तर प्रदेश के युवक को पुलिस ने दबोचा

तीसरी बार बम की अफवाह फैलाने वाले उत्तर प्रदेश के युवक को पुलिस ने दबोचा
  • 10 दिन पहले ही प्रतापगढ़ से आया था अमरावती
  • बेकरी में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक करता था काम

Amravati News पिछले एक सप्ताह से कभी सरोज टॉकीज तो कभी गुजरात कांति भुवन व आसपास के परिसर में बम रखने की अफवाह फैलानेवाले उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेश मुकेश तिवारी (26) बताया गया है और 10 दिन पहले ही वह चिचफैल परिसर में अपने चाचा के घर रहने आया था।

जानकारी के अनुसार गणेश तिवारी ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे फिर एक बार डायल 112 पर फोन कर सरोज टॉकीज में बम होने का कॉल किया था। उसी समय पुलिस ने उसका लोकेश ट्रेस किया और सरोज टॉकीज परिसर की एक बेकरी से उसे हिरासत में लिया।

गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि 10 दिन पहले वह चिचफैल में अपने चाचा के घर रहने आया था और उसने सरोज टॉकीज परिसर की एक बेकरी में काम शुरू किया था। सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक वह बेकरी में काम करता था। इसी दौरान उसने पुलिस को गुमराह करते हुए इस तरह के कॉल किए। उसके पकड़े जाने की खबर मिलते ही पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे समेत सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भवर ने थाने में पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। फिलहाल वह कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में है।

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड नहीं : गिरफ्तार गणेश तिवारी का कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। वह परिवार से डिर्स्टब लग रहा है। लेकिन अभी तक उसने जितने कॉल किए उसमें केवल बम रखने की ही बात कही। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। - मनोहर कोटनाके, पीआई, कोतवाली

Created On :   12 July 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story