- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती जिले में 7 दिनों में 8...
Amravati News: अमरावती जिले में 7 दिनों में 8 मरीज, 9 में से 8 सैंपल पॉजिटिव, डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप

- स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में
- मनपा की लापरवाही फिर उजागर
Amravati News शहर में बारिश की शुरुआत होते ही डेंगू और चिकनगुनिया ने एक बार फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है और मनपा स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यप्रणाली एक बार फिर उजागर हो गई है। जुलाई के पहले ही सप्ताह में जांचे गए 9 संदिग्ध सैंपल में 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए, जिसमें 4 डेंगू और 4 चिकनगुनिया के मरीज शामिल हैं। यह स्थिति आने वाले समय में गंभीर संकट की चेतावनी दे रही है, लेकिन मनपा अब भी मौन है। शहर ही नहीं, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू और चिकनगुनिया की रफ्तार बढ़ रही है। बीते सप्ताह 34 ब्लड सैंपल की जांच की गई, जिनमें 4 डेंगू व 3 चिकनगुनिया पॉजिटिव निकले। हालांकि यह संख्या शहरी क्षेत्र से कम है, लेकिन संक्रमण का फैलाव साफ दिख रहा है।
मनपा की खामोशी खतरनाक : हालत इतने गंभीर हो चुके हैं कि एक सप्ताह में ही 8 पॉजिटिव मरीज मिलने के बावजूद मनपा ने न कोई जनजागरण अभियान चलाया, न ही कोई सतर्कता संदेश जारी किया। जब मनपा के वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. विशाल काले से संपर्क की कोशिश की गई, तो वे उपलब्ध नहीं थे। इससे स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य विभाग इन खतरनाक बीमारियों को लेकर कितना गंभीर है।
ये किया ही नहीं
न कोई कार्रवाई, न कोई चेतावनी
न तो टायर, कूलर, पानी जमा होने वाले स्थानों की सफाई को लेकर कोई सघन अभियान चलाया गया
न ही लोगों से “ड्राय डे” मनाने की अपील की गई
न ही कोई फॉगिंग या एंटी लार्वा स्प्रे की जानकारी सामने आई है
जिले में 6 माह में 52 डेंगू मरीज
जनवरी से जून के बीच जिले से भेजे गए 661 सैंपल्स में से 52 डेंगू के मरीज सामने आए।
ग्रामीण क्षेत्र : 469 सैंपल में 35 डेंगू
शहर क्षेत्र : 192 सैंपल में 17 डेंगू
ग्रामीण में 33 और शहर में 10 चिकनगुनिया के मरीज दर्ज किए गए हैं।
Created On :   8 July 2025 2:48 PM IST