- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के नांदगांव और 32 गांव...
Amravati News: अमरावती के नांदगांव और 32 गांव शुद्ध पानी के लिए तरस रहे

- दो वर्षों से अधूरी पाइप लाइन
- जल जीवन मिशन बना ‘जनजीवन’ संकट
Amravati News “हर घर जल, हर घर नल” जैसी देश की महत्त्वाकांक्षी योजना को शुरू हुए दो साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन नांदगांवपेठ सहित 32 गांवों के हजारों नागरिक आज भी शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर पूर्व जिलापरिषद सदस्य और जलसंधारण समिति के सदस्य नितीन हटवार ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण और संबंधित ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
20 लाख लीटर क्षमता का जलकुंभ अधूरा
नांदगांव पेठ स्थित शासकीय वसाहत के पास 20 लाख लीटर क्षमता वाला जलकुंभ का निर्माण अधूरा पड़ा है।
ग्रामीणों के अनुसार, टंकी में कई जगह लीकेज है और पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा छोड़कर ठेकेदारों नने सरकारी निधि लेकर काम ठप कर दिया है।
गांव-गांव फैली पाइपलाइन, मगर एक बूंद पानी नहीं : योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन पूरे गांव में दिखाई देती है, लेकिन पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई। एमआईडीसी क्षेत्र के दूषित जल स्रोतों ने पहले से ही ग्रामीणों को बीमारियों की चपेट में ला दिया है। ऊपर से यह योजना बंद पड़ी होने से नागरिक गंभीर जल संकट झेल रहे हैं।
सड़कों पर उतरने मजबूर होंगे : यदि योजना का काम तत्काल शुरू नहीं किया गया और नागरिकों को शुद्ध पानी नहीं मिला, तो ग्रामीण सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। -नितीन हटवार, पूर्व जिप सदस्य
Created On :   5 July 2025 3:22 PM IST