- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के वरुड में कालाबाजारी का...
Amravati News: अमरावती के वरुड में कालाबाजारी का पर्दाफाश, 80 बोरा राशन का चावल जब्त
- लाेकेश ट्रेडर्स में जा रहा था माल, मामला दर्ज
- वाहन का पीछा कर माल सहित दबोचा
Amravati News 407 वाहन में जा रहा शासकीय चावल जब्त किया। इस वाहन में 80 कट्टे चावल पाया गया। जिसकी कीमत 2 लाख 7 हजार रुपए बताई गई है। राशनकार्ड धारकों से खरीदी किया यह चावल लोकेश ट्रेडर्स के मालिक के गोदाम में रखा जा रहा था। इस मामले में लोकेश ट्रेडर्स के मालिक लोकेश संतोष अग्रवाल (48), दर्शन लोकेश अग्रवाल (22) के साथ ही अभिजीत नामदेव इंगोले (बेनोडा) के खिलाफ वरुड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार आपूर्ति निरीक्षक निखिल नलावडे को एमएच 31-सीबी 4582 नंबर के वाहन में अनाज के कट्टे जाते दिखाई दिया। उन्होंने इस 407 वाहन का पीछा किया। यह वाहन वखार महामंडल के गोदाम के पास रोककर उसकी तलाशी ली। गाड़ी चालक आशीष पांडे से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने बेनोडा निवासी अभिजीत इंगोले (28) के पास से यह चावल लाया। अभिजीत इंगोले को बुलाकर उसका बयान दर्ज किया गया।
अभिजीत ने बताया कि बेनोडा में लोकेश ट्रेडर्स नाम से किराना दुकान है। वहां परिसर के राशनकार्ड धारकों से गेहूं, चावल खरीदी कर उसके बदले में किराना दिया जाता है। अभिजीत राशनकार्ड धारकों से यह चावल जमा कर लोकेश ट्रेडर्स को 23 रुपये किलो के भाव से बेचता है।
वाहन में 80 कट्टे चावल यानी 40 क्विंटल चावल जब्त किया गया। जब्त चावल व वाहन की कीमत 3 लाख 92 हजार रुपए बताई गई है। वरुड़ थाने में अभिजीत इंगोले, योगेश संतोष अग्रवाल व दर्शन लोकेश अग्रवाल के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज कियसा है।
Created On :   2 July 2025 2:41 PM IST