Amravati News: परतवाड़ा में बिल्डर के घर में घुसे सशस्त्र लुटेेरे, चाकू की नोंक पर 20 लाख की लूट

  • पति पर चाकू से हमला कर पत्नी के साथ कर दिया कमरे में बंद
  • डेढ़ घंटे तक मचाते रहे उत्पात

Amravati News अमरावती जिले के परतवाड़ा के पास नारायणपुर मार्ग पर देवमाली स्थित विश्वकर्मा विहार में मध्य रात 2.30 बजे एक सनसनीखेज डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। कभी बिल्डर के रूप में चर्चित रह चुके जानराव डाहाके के घर में घुसकर बुधवार की मध्य रात तीन हथियारबंद बदमाशों ने पति-पत्नी को चाकू की नोंक पर डराकर करीब 15 से 20 लाख रुपये का माल लूट कर फरार हो गए। लुटेरों ने चाबी मांगी, विरोध पर हमला-रात के सन्नाटे में जब जानराव डाहाके व उनकी पत्नी इंदिरा डाहाके गहरी नींद में थे, तभी तीन बदमाश घर में घुसे। इंदिरा डाहाके से तिजोरी की चाबी मांगी गई।

आवाज सुनकर जानराव जागे और उन्होंने डंडे से प्रतिकार करना चाहा, लेकिन 30 से 35 वर्ष आयु के लुटेरों ने ने उनके हाथ पर चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया। हीरे की अंगूठी, नकदी और साड़ियां भी ले उड़े - आलमारी तोड़कर बदमाशों ने घर के लॉकर से 1.10 लाख रुपए नकद, सोने की चार अंगूठियां (जिसमें एक हीरे की अंगूठी कीमत लगभग 5 लाख रुपए), मंगलसूत्र, टॉप्स, चूड़ियां, चांदी के आभूषण समेत कुल 15 से 20 लाख रुपये का माल लूटा। हैरानी की बात यह कि वे आलमारी की सभी साड़ियों को एक साड़ी में बांधकर ले गए, जिससे साफ है कि यह लूट योजनाबद्ध थी।

बढ़ती वारदातों से जनता दहशत में, पुलिस पर सवाल - लगातार हो रही लूट और चोरी की घटनाओं ने अचलपुर-परतवाड़ा के नागरिकों में जबरदस्त भय का माहौल बना दिया है। सवाल यह है कि चोर-लुटेरे इतने बेखौफ कैसे हैं? पुलिस की गश्त और खुफिया तंत्र आखिर कहां है?

Created On :   4 July 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story