Amravati News: अमरावती जिले में बनेंगे 10 आदर्श सौर गांव, विजेता गांव को मिलेगी सरकारी सहायता

अमरावती जिले में बनेंगे 10 आदर्श सौर गांव, विजेता गांव को मिलेगी सरकारी सहायता
  • विजेता गांवों को एक करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी
  • धनराशि विजेता गांव के विकास में खर्ची जाएगी

Amravati News केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्यघर निःशुल्क बिजली योजना के अंतर्गत जिले में आदर्श सौर ग्राम योजना का क्रियान्वयन करने के लिए जिले के 10 गावों का चयन हुआ है। इस योजना के अंतर्गत चयनित गांवों को सभी गैर-परंपरागत ऊर्जा परियोजनाओं की क्षमता दस मेगावाट तक बढ़ाने की उम्मीद है।

विजेता गांवों को एक करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता मिलेगी। यह स्पर्धा जितने के लिए सभी चयनित गावों से बेहतर प्रदर्शन का आह्वान जिलाधीश आशीष येरेकर ने किया। प्रतियोगिता से प्राप्त धनराशि विजेता गांव के विकास में खर्ची जाएगी। पीएम सूर्य घर निःशुल्क बिजली योजना के अंतर्गत आदर्श सौर ग्राम योजना का शुभारंभ जिलाधीश येरेकर ने सोमवार को नियोजन भवन में किया।

उन्होंने बताया, सरकार ने पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने और गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। किसानों की मदद के लिए सौर कृषि पंप योजना बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रही है। पहले दिन में कृषि लोडशेडिंग के कारण किसानों को रात में अपने खेतों में पानी देना पड़ता था। लेकिन सौर कृषि पंप योजना से किसानों दिन में ही बिजली मिल रही है। इसी तरह मुख्यमंत्री सौर कृषि चैनल योजना भी किसानों को लाभान्वित कर रही है। अब केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले के गांवों को मॉडल सौर ग्राम योजना के तहत प्रतियोगियों के रूप में चुना गया है। इस अवसर पर महाऊर्जा के विभागीय महाप्रबंधक प्रफुल्ल तायडे, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहब बायस, जिला ग्रामीण विकास संचालक प्रीति देशमुख के साथ ही परियोजना अधिकारी, सरपंच, उपसरपंच उपस्थित थे।

Created On :   1 July 2025 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story