Nagpur News: नागपुर के छह लुटेरों को अमरावती पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागपुर के छह लुटेरों को अमरावती पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट का मामला
  • मुख्य आरोपी ने एक साल पहले छोड़ी थी नौकरी

Nagpur News पांच दिन पहले मोर्शी स्थित क्रेडिट एक्सेस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और उसके मित्र से 12 लाख 39 हजार 639 रुपए की लूट के मामले में अमरावती की क्राइम ब्रांच ने फुटेज के आधार पर हिवरखेड-मोर्शी मार्ग पर मायवाडी तिराहे पर 6 आरोपियों को धरदबोचा। सभी आरोपी नागपुर निवासी हैं, जबकि 7वां आरोपी बाल अपराधी है।

पकड़े गए आरोपी : गिरफ्तार आरोपी शेख समीर (22), शेख साहिल उर्फ मोनू शेख शफी (24), यश उर्फ आरू टेकाडे (23), विशाल उर्फ वंश राजेश खत्री (21) सभी नरखेड़ निवासी, तौसिफ खां शरीफ खां पठान (22) येरला, मोर्शी, तनीश उर्फ क्रिष्णा उर्फ गोट्या पेंदाम (21) रामनगर, नागपुर आैर एक बाल अपराधी नागपुर के धरमपेठ परिसर का निवासी है। कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच के पीआई किरण वानखड़े के नेतृत्व में एपीआई सचिन पवार, पीएसआई सागर हटवार अन्य कर्मचारियों ने की।

11.39 लाख जब्त होना बाकी : आरोेपियों से पुलिस ने मात्र 1 लाख रुपए जब्त किए हैं। इसके अलावा लूट की घटना में इस्तेमाल की गई एम.एच.-01-बी.यू.-2352 नंबर की होंडा सिटी कार और 4 एंड्रायड मोबाइल जब्त किए हैं। इस तरह 5.60 लाख का माल पुलिस जब्त कर चुकी है। आरोपियों से 11 लाख 39 हजार 639 रुपए की नकद राशि जब्त करने की चुनौती पुलिस के सामने है।

कंपनी के कर्मचारी ने दी थी टिप : गिरफ्तार आरोपियों में शेख समीर उर्फ सोनू तीन साल पहले मोर्शी के क्रेडिट एक्सेस माइक्रो फाइनांस कंपनी में नौकरी करता था। एक साल पहले उसने काम छोड़ दिया था, लेकिन इस कार्यालय में काम करने वाले येरला निवासी तौसिफ खां शरीफ खां पठान से उसकी मित्रता थी, इसलिए तौसिफ उसे बैंक की रकम लेकर मैनजर कितने बजे एसबीआई में जाता है, इसकी जानकारी देता था। उसके आधार पर शेख समीर ने अपने भाई और मित्रों को साथ इस लूट के घटना की योजना बनाई और उसे 25 जून को वारदात को अंजाम दिया।

Created On :   1 July 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story