Nagpur News: एसटी का सफर हुआ सस्ता , अब ऑनलाइन टिकट में 15 प्रतिशत छूट

एसटी का सफर हुआ सस्ता , अब ऑनलाइन टिकट में 15 प्रतिशत छूट
  • सामान्य श्रेणी के यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले
  • घाटे को दूर करने के लिए लगातार नई नई तरकीब

Nagpur News एसटी बसों पर निर्भर रहने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब सामान्य श्रेणी के यात्रियों को भी किराये में छूट दी जाएगी। 1 जुलाई से एसटी बसों की ऑनलाइन बुकिंग करने पर यात्रियों को 15 प्रतिशत किराये में छूट मिलने वाली है। प्रादेशिक व्यवस्थापक की ओर से सोमवार को राज्य के सभी विभाग नियंत्रकों को यह फरमान भेजा गया है। बता दें कि, अभी एसटी में महिला सम्मान योजना के तरह महिला यात्रियों को 50 प्रतिशत तथा सीनियर सिटीजन को रियायत दी जा रही है, लेकिन सामान्य यात्रियों के लिए किराये में कोई रियायत नहीं थी। अब ऑनलाइन बुकिंग करने पर सामान्य श्रेणी के यात्रियों को भी किराये में छूट मिलेगी। इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों की संख्या बढ़ाना और सुविधाजनक सफर देना है।

घाटे से उबारने की कवायद : मिलो का सफर तय करने के लिए ट्रेनों की तरह एसटी महामंडल की बसें भी महत्वपूर्ण हैं। सस्ता व सुविधाजनक सफर के कारण एक समय ऐसा था, जब एसटी बसों में यात्रियों को बैठने के लिए जगह नहीं रहती थी, लेकिन अब समय बदल गया है, एसटी के मुकाबले एक तरफ सुपरफास्ट ट्रेनें हैं। दूसरी ओर एसी निजी बसें हैं। ऐसे में एसटी में दिन-ब-दिन यात्रियों की कमी आने लगी है। परिणामस्वरूप बसों को यात्री कम मिलने से हर साल एसटी घाटे में चल रही है। इस घाटे को दूर करने के लिए लगातार नई नई योजनाओं के माध्यम से एसटी प्रशासन सामान्य यात्रियों को अपने साथ जोड़ रहा है।

और सुविधाजनक होगा सफर : एसटी बसों का सफर पहले से ही सुविधा के लिए जाना जाता है, लेकिन कई बार कुछ जगह जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होने से यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती है। परिणामस्वरूप यात्रियों को खड़े सफर करना पड़ता है, लेकिन अब एसी बसों में पहले से टिकट बुक करने पर रिजर्व टिकट कम किराये में मिलने से एसटी का सफर और भी सुविधाजनक होगा।


Created On :   1 July 2025 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story