- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब डिजिपिन सेवा, आपका पता होगा...
Nagpur News: अब डिजिपिन सेवा, आपका पता होगा आसान, पूरे देश में शीघ्र ही होगी लागू

- आम नागरिकों को मिलेगा सटीक लोकेशन का अधिकार
- पारंपरिक पते की तुलना में कई गुना अधिक सटीक होगा
Nagpur News डिजिटल इंडिया मिशन के तहत डाक विभाग ने हाल ही में दो नई सेवाएं ‘नो योर डिजिपिन’ और ‘नो योर पिन कोड’ की घोषणा की है। हालांकि यह सेवाएं फिलहाल पायलट स्तर पर हैं, लेकिन जल्द ही इन्हें नागपुर सहित पूरे देश में लागू किया जाएगा।
क्या है डिजिपिन : डिजिपिन 10-अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड है, जो किसी भी स्थान के 4 मीटर x 4 मीटर क्षेत्र को यूनिक कोड के रूप में दर्शाता है। यह कोड जीएनएसएस तकनीक के आधार पर बनाया जाएगा और पारंपरिक पते की तुलना में कई गुना अधिक सटीक होगा।
नागपुर को ऐसे मिलेगा लाभ :
ई-कॉमर्स और होम डिलीवरी में मदद : तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ते नागपुर में पते की सटीकता एक बड़ी चुनौती रही है। डिजिपिन के आने से बसा हुआ इलाका हो या नया डेवलप हो रहा क्षेत्र, हर स्थान की पहचान डिजिटल रूप से हो सकेगी। धरमपेठ, वर्धा रोड, हिंगना, बजाज नगर, बेलतरोड़ी जैसे क्षेत्रों में डिलीवरी सेवाएं अब अधिक सटीक और समयबद्ध होंगी।
आपातकालीन सेवाएं : 108 एम्बुलेंस, दमकल विभाग व पुलिस अब ‘डिजिपिन’ की मदद से सटीक लोकेशन पर जल्द पहुंच सकेंगे।
रूरल कनेक्टिविटी : पारडी, उमरेड, सावनेर जैसे ग्रामीण इलाकों में भी अब सही पते की पहचान में मदद मिलेगी।
पिन कोड पोर्टल भी होगा अपडेटेड : इस पोर्टल की मदद से नागरिक अपना सही 6-अंकों वाला पिन कोड जीएनएसएस आधारित तकनीक से जान सकेंगे। वर्तमान में देश में कई स्थानों पर एक ही पिन कोड की असंगतता है, जिसे यह नया पोर्टल सुधारने में सहायक होगा।
अभी की स्थिति : फिलहाल ये सेवाएं आम जनता के लिए चालू नहीं हुई हैं।
-डाक विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। तकनीकी परीक्षण चल रहे हैं।
-जल्द ही नागरिकों को पोर्टल का सीधा उपयोग करने की सुविधा मिलेगी।
जैसे ही सेवाएं लाइव होंगी, नागपुर के नागरिक अपने पते की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अगर कोई गलती हो तो फीडबैक के ज़रिए सुधार भी करवा सकेंगे।
ऐसे उपयोग करें : }https://dac.indiapost.gov.in पर जाएं।
-‘नो योर डिजिपिन’ या 'नो योर पिन कोड’ विकल्प चुनें।
-अपनी लोकेशन जीपीएस से ऑटोमैटिक चुनें या मैन्युअली डालें।
-आपके घर या दुकान के लिए यूनिक डिजिपिन कोड मिल जाएगा।
-इसे डिलीवरी एजेंसियों, मित्रों या आपात सेवाओं के साथ साझा करें।
पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुई सेवा : डिजिपिन और नया पिन कोड पोर्टल नागपुर शहर के लिए एक डिजिटल गेम चेंजर साबित हो सकता है। हालांकि अभी यह सेवा पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुई है। लेकिन इसकी तैयारी और योजना यह संकेत देती है कि नागपुर भी जल्द डिजिटल लोकेशन आइडेंटिटी के नए युग में प्रवेश करेगा। नागपुर तैयार है-बस लॉन्च का इंतज़ार है।
Created On :   1 July 2025 12:12 PM IST