Amravati News: जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक मामला , बच्चू कडू के बाद अब काले को अपात्रता का नोटिस

जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक मामला , बच्चू कडू के बाद अब काले को अपात्रता का नोटिस
  • जिला बैंक में सत्तारुढ़ व विपक्षी दल में बढ़ी खींचतान
  • विभागीय सहनिबंधक के आदेश, 14 जुलाई तक मांगा जवाब

Amravati News जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष बच्चू कडू को पिछले माह अपात्रता का नोटिस दिया गया था। उसके बाद अब सत्तारुढ़ दल के संचालक आनंद काले को विभागीय सहनिबंधक ने 27 जून को अपात्रता का नोटिस दिया। काले को 14 जुलाई तक जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

जिला बैंक ने सत्तारुढ़ और विपक्ष में पिछले डेढ़ वर्षों से भारी खींचतान चलने से जिले के सहकार क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। पिछले दिनों सहकार पैनल के संचालक प्रकाश कालबांडे को अपात्र किए जाने से विरोधियों ने अध्यक्ष कडू को एक वर्ष की सजा सुनाई जाने का मुद्दा उठाकर उनके खिलाफ अपात्रता की कार्रवाई करने की शिकायत की थी। इस शिकायत पर विभागीय सहनिबंधक ने कडू को अपात्र भी घोषित किया था। यह मामला फिलहाल हाईकोर्ट में न्यायप्रविष्ठ है और न्यायालय ने अपात्रता की कार्रवाई पर स्थगनादेश दिया है। उसके बाद सत्तारुढ़ गुट के संचालक आनंद काले पर मुंबई का दौरा कर फाइवस्टार होटल के बिल जोड़कर बैंक से 2 लाख 28 हजार 328 रुपए का बिल निकालने का आरोप करते हुए संचालक हरिभाऊ मोहोड व अन्य 11 संचालकों ने 21 अप्रैल को शिकायत दर्ज की थी।

महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनियम 1960 की धारा 78 (अ) के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। विशेष यह कि संचालक मंडल की बैठक में आनंद काले के बिल को पहले मंजूरी प्रदान की थी। लेकिन 21 नवंबर की सभा में उनका खर्च नामंजूर किया गया था। इसी के आधार पर दर्ज शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभागीय सहनिबंधक कार्यालय ने संचालक आनंद काले को अपात्रता का नोटिस देकर 14 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   3 July 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story