13वां चीन अंतर्राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव उद्घाटित

बीजिंग, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। 13वां चीन अंतर्राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव चीन के क्वांगतोंग प्रांत के फोशान शहर में उद्घाटित हुआ। पांच महाद्वीपों के 13 देशों के कला समूहों और चीन के कला मंडलों के 500 से अधिक कलाकारों ने कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में चीन के कैंटोनीज ओपेरा, न्यूजीलैंड के माओरी हाका गीत और नृत्य, अमेरिका के पश्चिमी इलाके के नृत्य और जॉर्जिया के लोक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इससे विश्व सभ्यताओं की समृद्धि और विविधता दिखाई गई।
बताया जाता है कि महोत्सव के दौरान सिलसिलेवार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विभिन्न देशों के कला मंडल क्वांगतोंग प्रांत के कई शहरों में कार्यक्रम दिखाएंगे।
गौरतलब है कि चीन अंतर्राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव की स्थापना वर्ष 1990 में हुई। यह 12 बार सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। पांच महाद्वीपों के 68 देशों के 173 विदेशी राष्ट्रीय लोक कला मंडलों ने इसमें भाग लिया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 5:17 PM IST