गोल्फ़: 1983 विश्व कप विजेता, पीजीटीआई चीफ कपिल देव ने की लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

लखनऊ, 2 मई (आईएएनएस)। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के प्रमुख और 1983 में भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी एवं 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।"
कपिल देव ने 1978 से 1994 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला। वे दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वनडे में 225 मैच खेलते हुए उन्होंने 3,783 रन बनाए और 253 विकेट भी लिए। वह 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान बने।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोच, कमेंटेटर और हरियाणा के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर जैसे कई भूमिकाएं निभाईं। अक्टूबर 1999 से अगस्त 2000 तक वे भारत के कोच भी रहे।
जून 2024 में उन्हें सर्वसम्मति से पीजीटीआई का अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले वे 2021 से 2023 तक पीजीटीआई के उपाध्यक्ष और संचालन समिति के सदस्य थे। उनके कार्यकाल में ‘कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन इनविटेशनल’ नामक गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जो डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया गया।
पिछले कुछ वर्षों में कपिल देव की गोल्फ के प्रति रुचि और प्रसिद्धि ने उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने का मौका दिलाया, जैसे ‘डनहिल लिंक्स’, जहां वह दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के साथ खेले।
मार्च 2025 में पीजीटीआई और अदाणी ग्रुप ने मिलकर ‘अदाणी इनविटेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2025’ की घोषणा की। इस प्रतियोगिता का पहला संस्करण 1 से 4 अप्रैल के बीच ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ स्पा रिसॉर्ट में हुआ। यह टूर्नामेंट 11 साल बाद वहां फिर से आयोजित किया गया और इसमें 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 May 2025 2:18 PM IST