IPL 2025: क्या गुजरात टाइटंस से हार के बावजूद प्लेऑफ तक पहुंच सकती है सनराइजर्स? जाने क्या कहते हैं समीकरण

क्या गुजरात टाइटंस से हार के बावजूद प्लेऑफ तक पहुंच सकती है सनराइजर्स? जाने क्या कहते हैं समीकरण
  • GT ने 38 रनों से हासिल की जीत
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया था मुकाबला
  • क्या गुजरात टाइटंस से हार के बावजूद प्लेऑफ तक पहुंच सकती है सनराइजर्स?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का खराफ फॉर्म जारी है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। मौदूजा सीजन में सनराइजर्स की ये सातवीं हार है। सीजन की शुरुआत में सनराइजर्स का फॉर्म देख लोगों का मानना था कि टीम भले ही पिछली बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी थी लेकिन इस बार वो जरूर कर सकती है। लेकिन टीम का हालिया प्रदर्शन काफी खराब दिखाई दे रहा है।

मौजूदा सीजन में सनराइजर्स ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। इन 10 मैचों में उन्हें केवल 3 मौकों पर जीत हासिल हुई है। पॉइंट्स टेबल पर सनराइजर्स हैदराबाद 6 पॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर काबिज हैं। अब टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेस बेहद ही कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से अगर टीम अगले सभी मैच जीतती भी है तब भी वह केवल 14 अंक ही जोड़ सकेगी जो कि प्लेऑफ के लिए सुरक्षित माने जाने वाले 16 अंको से दो कम है। हालांकि, पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ किया था। तो चलिए कुछ पॉइंट्स से समझते हैं सनराइजर्स के प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेस के समीकरण को।

1.बचे हुए मैच जीतने होंगे

सनराइजर्स को 14 अंक तक पहुंचने के लिए अपने बचे हुए सभी चार मैच जीतने होंगे। इसके बाद भी, क्वालीफिकेशन की गारंटी नहीं है।

2. नेट रन रेट सुधारने की जरूरत

हार के बाद सनराइजर्स के नेट रन रेट में गिरावट आई है। उन्हें अपने नेट रन रेट को बेहतर बनाने और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों से आगे रहने के लिए अपने बचे हुए गेम महत्वपूर्ण अंतर से जीतने की जरूरत है।

3. अन्य टीमों के प्रदर्शन पर होना होगा निर्भर

14 अंक और एक अच्छे नेट रन रेट के साथ भी, सनराइजर्स का भाग्य अन्य टीमों के मैचों के परिणाम पर निर्भर करता है। यदि कई टीमें 16 या उससे अधिक अंक लेकर समाप्त होती हैं, तो सनराइजर्स की संभावनाएं काफी कम हो जाती हैं।

4. एक और हार के बाद बाहर हो जाएगी एसआरएच

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच से पहले की स्थिति के अनुसार , एक और हार सनराइजर्स के अभियान का अंत कर देंगी।

Created On :   3 May 2025 1:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story