IPL 2025: SRH के खिलाफ मैच में सुदर्शन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, खास मामले में सचिन और मार्श जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

- SRH के खिलाफ मैच में सुदर्शन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
- आईपीएल में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने सुदर्शन
- ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था। घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान सुदर्शन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 48 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, वह अपने अर्धशतक से चूक गए।
भले ही वह अपने अर्धशतक से चूक गए हो लेकिन इस कमाल की पारी के बदौलत उन्होंने दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर ली है। साथ ही उन्होंने क्रिकेट के दो दिग्गजों को खास मामले में पछाड़ दिया है। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में सुदर्शन ने आईपीएल में अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने ओवर ऑल टी-20 फॉर्मेट में 2000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
शॉन मार्श को छोड़ा पीछे
बता दें, गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 1500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें, उन्होंने ये उपलब्धि 35 पारियों में हासिल की। ये रिकॉर्ड सुदर्शन से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श के नाम दर्ज था। उन्होंने ये आंकड़ा 36 आईपीएल पारियों में पार किया था। लेकिन सुदर्शन ने 35 पारियों में ये कारनामा कर मार्श को पीछे छोड़ दिया है।
आईपीएल में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज
साई सुदर्शन - 35 पारी
शॉन मार्श - 36 पारी
क्रिस गेल - 37 पारी
माइकल हसी - 40 पराी
सचिन तेंदुलकर/ऋतुराज गायकवाड़ - 44 पारी
खास मामले में सचिन को पछाड़ा
इसके अलावा सुदर्शन ओवर ऑल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इनके पहले ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। उन्होंने ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में 2000 रनों का आंकड़ा 59 पारियों में पार किया था। लेकिन सुदर्शन ने ये आंकड़ा केवल 54 पारियों में पार कर उन्हें इस मामले में पछाड़ दिया है।
ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
साई सुदर्शन - 54 पारी
सचिन तेंदुलकर - 59 पारी
ऋतुराज गायकवाड़ - 60 पारी
देवदत्त पडिक्कल - 61 पारी
रजत पाटीदार - 61 पारी
Created On :   2 May 2025 10:30 PM IST