IPL 2025: RR के खिलाफ फिफ्टी जड़ हिटमैन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, किंग कोहली के खास कल्ब में की एंट्री, बने ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

- IPL 2025 के 50वें मैच में आमने-सामने हैं MI और RR
- RR के खिलाफ फिफ्टी जड़ हिटमैन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
- रोहित बने आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। हिटमैन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 36 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के एक खास कल्ब में एंट्री कर ली है। साथ ही वह ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
दरअसल, रोहित ने टी-20 क्रिकेट में एक टीम की ओर से खेलते हुए 6000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रोहित ने कारनामा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए किया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया वैसे ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर ली। बता दें, आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा इससे पहले केवल विराट कोहली ने किया था। अब रोहित ने किंग कोहली के इस खास कल्ब में अपनी जगह बना ली है।
जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए आईपीएल के 262 मैचों में कुल 8447 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 231 आईपीएल मैचों में 6024 रन बना लिए हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर चिन्ना थाला के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले गए 200 मैचों में 5529 रन बनाए हैं।
आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली - 262 मैच - 8447 रन
रोहित शर्मा - 231 मैच - 6024 रन
सुरेश रैना - 200 मैच - 5529 रन
एमएस धोनी - 268 मैच - 5269 रन
कैसा है मैच का हाल?
मैच की बात करें तो, सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 217 रन बनाए है। टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज रायन रिक्लटन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रनों की पार्टनरशिप की थी। वहीं, इनके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार ने टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने का बेड़ा अपने कंधो पर लिया और 94 रनों की नाबाद साझेदारी कर डाली। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 48-48 रन बनाए। अब राजस्थान की टीम टारगेट का पीछा करने उतर चुकी है। टीम ने पॉवर प्ले में ही अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए है।
Created On :   1 May 2025 10:25 PM IST