अपराध: छत्तीसगढ़ हथियार मामले में एनआईए ने पांच अन्य माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

छत्तीसगढ़ हथियार मामले में एनआईए ने पांच अन्य माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
छत्तीसगढ़ में फरवरी 2024 की हथियार बरामदगी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पांच अन्य माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में फरवरी 2024 की हथियार बरामदगी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पांच अन्य माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

अनीश खान उर्फ अन्नू खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंह हिडको, राघववीर जैन और शैलेंद्र कुमार बघेल उर्फ गोलू की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के लिए सप्लायर समेत ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के रूप में की गई है। ये सभी लोग आतंकवादी संगठन की कुयेमारी एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने जगदलपुर की स्पेशल कोर्ट में पूरक आरोपपत्र दायर किया, जिसमें माओवादी कार्यकर्ताओं पर आईपीसी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

इससे पहले अगस्त 2024 में एनआईए ने भाकपा (माओवादी) के दो सशस्त्र कार्यकर्ता विनोद अवलम और आशु कोर्सा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

एनआईए की जांच में पता चला है कि अनीश खान ने आलपरास गांव के वन क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराए थे, जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया। आज जिन अन्य आरोपियों पर आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं, उन्होंने कांकेर जिले स्थित मुजालगोंडी गांव के आसपास सुरक्षा बलों पर घातक हमला करने के लिए माओवादी कार्यकर्ताओं को आश्रय और रसद सहायता प्रदान की थी।

माओवादी संगठन के आतंकी एजेंडे को विफल करने के लिए एनआईए की ओर से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story